मानस गान | EP-579 | श्रीरामचरितमानस | उत्तरकांड दोहा 58 से आगे 61 तक

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 июн 2024
  • ।। मानस-गान ।।
    भगवान की न्योछावर के लिए आप इस upi पर अपनी भेंट भेज सकते हैं
    aanjaneysharma@okaxis
    9425916945@upi
    कविकुल चूड़ामणि श्रीमद गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज द्वारा रचित श्री राम चरित मानस एक ऐसा सद्ग्रन्थ है , जिसके अध्ययन मनन पाठ करने से हमारे समस्त संदेहों का समूल नाश हो जाता है।
    कहा भी है तुलसी जी ने- "राम कथा सुन्दर करतारी, संसय बिहग उड़ावनि हारी" ।
    आज लोगों के मन में बहुत तरह की शंकाऐ हैं, आज लोगो के मन में बहुत सारे भ्रम है। आज लोगों के मन में, किस मार्ग से हम जाएं, आगे बढ़े इसके बारे में दिग्भ्रम की स्थिति है। ऐसे में रामचरितमानस हमारा मार्गदर्शन करती है।
    रामजी का चरित्र, रामजी के आदर्श रामजी की मर्यादा, श्रीराम का राष्ट्र के प्रति, अपनी जन्मभूमि के प्रति, जो अद्भुत भाव है वह हमें बल देता है कि हम अपने संस्कृति के वातावरण में ही हम अपना आगे बढ़ने का आधार बनाएं, मार्ग बनाएं।
    सचमुच में श्री रामचरित मानस ये एक ग्रंथ नहीं है, बल्कि ग्रंथ रूप में साक्षात श्रीराम ही अवतरित हुए हैं । इसलिए इसको रामजी का ग्रंथावतार कहा जाता है। रामचरित मानस में हमें रामजी के दर्शन होते हैं, राम चरित मानस में हमें रामजी मिल जाते हैं और इससे बढ़कर क्या चाहिए।
    श्रीरामदरबार परिवार की ओर से जो मानसगान की प्रस्तुति की जा रही है। वो क्या है?और उसका क्या लाभ है ?
    आजकल के युवाओं को क्यों सुनना चाहिए।
    "मानस-गान एक अद्भुत अनुष्ठान "
    एक अद्भुत अनुष्ठान आञ्जनेय शर्मा "अंजुल" की ओर से प्रारंभ हुआ है। इस महान ग्रंथ के एक एक शब्द का गायन करने का उन्होंने संकल्प लिया है। अवंतिकानाथ भगवान महाकाल को श्रीराम चरित मानस का गायन समर्पित करने के लिए उन्होंने यह महान उद्योग प्रारंभ किया है।
    आप सब इसे सुनेंगे। युवा वर्ग विशेष रूप से इसे सुनें समझे, राम जी की मर्यादाओं को अपने जीवन में उतारें, तो हमारा देश अपने सांस्कृतिक गौरव को बहुत शीघ्र ही प्राप्त कर लेगा। इसलिए मेरा अनुरोध है कि इस। आयोजन को अधिक से अधिक इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक इसके श्रोताओं की संख्या बढ़ाकर अधिक से अधिक इसको समझने के लिए इसको नित्य श्रवण करने के लिए एक अपने जीवन में एक निश्चित कार्यक्रम बनाएं। इससे आपको बहुत लाभ होगा।
    "मानस गान" नित्य प्रातःकाल प्रसारित होता है, लेकिन यू ट्यूब पर है। सवेरे आपको समय ना मिले तो शाम को इसको सुनें और किसी अच्छे वक्त में आप सुनें जब भी आपको फुरसत हो, लेकिन सुनने अवश्य यह आपसे अनुरोध है।
    भगवान की न्योछावर के लिए आप इस upi पर अपनी भेंट भेज सकते हैं
    aanjaneysharma@okaxis
    नित्य श्रीरामचरितमानस गान के Live Episodes की लिंक पाने के लिए इस whatsapp ग्रुप से जुड़िये
    chat.whatsapp.com/INSzi0a7mjJ...
    Manas gaan Facebook group
    groups/67853...
    Manas gaan telegram channel
    t.me/manasgaan
    Instagram- aanjaneysharma?...
    Facebook-
    / aanjaneys
    लाईव श्री सुंदरकांड, भजन संध्या, श्री रामकथा के आयोजन के लिए आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते ।
    9425916945
    7666763384
    #manasgaan , #aanjaneysharmaanjul , #jaishriram , #shriramkatha , #ramayan , #shriramdarbar , #shriaanjaneybhaktifoundation , #sharmabandhu
    #श्रीरामकथा , #रामायण , #सम्पूर्णरामकथा #सम्पूर्णरामचरितमानसपाठ
    #आंजनेयशर्माअंजुल
    #श्रीरामदरबार
  • ВидеоклипыВидеоклипы

Комментарии • 1